रेलवे स्टेशन की पार्किंग में गुंडागर्दी! स्टाफ पर चाकू और हॉकी स्टिक से किया ताबड़तोड़ हमला, लाइव VIDEO देख आप भी रह जाएंगे सन्न

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े पार्किंग स्टाफ पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।

यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बदमाश पार्किंग स्टाफ से पैसे का गल्ला छीनकर भाग रहे थे। जब पार्किंग स्टाफ ने रोकने की कोशिश की, तो तीन बदमाशों ने हॉकी स्टिक, चाकू से हमला कर दिया। मौके पर जमकर लात घुसे भी चले। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताते चले कि इस इलाके में बदमाश आए दिन किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते।

Video देखें

इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हमलावर फरार, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

हमले के बाद सभी पार्किंग कर्मचारी गंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार