राजनांदगांव में मिल में काम करते मजदूर 30 फीट ऊंचाई से गिरा, मौत

राजनांदगांव@CG Prime News. लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाडीह स्थित आर आके फूड राइस मिल में टीन शेड लगाने का काम करते वक्त मजदूर 45 वर्षीय जसवंत कुमार साहू 30 फीट की ऊंचाई से गिरा और इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मिल में ठेकेदार व मालिक द्वारा श्रमिकों को सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया था, उनकी लापरवाही के कारण ही श्रमिक की जान गई है।

घटना 12 जनवरी की है। मामले में लालबाग पुलिस ने ठेकेदार गजेंद्र साहू व मिल मालिक मयंक अग्रवाल के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। ठेकेदार की गिरफ्तारी भी बताई जा रही है।रेवाडीह स्थित आरके फूड कंपनी में 12 जनवरी की शाम बजरंगपुर नवागांव निवासी जसवंत साहू काम कर रहा था। अचानक वह 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस हादसे में जसवंत को गंभीर चोट आई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह जब परिजन शव लेने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। मौके पर सामाजिक संगठन के मदन साहू और पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे ने मीडिया के सामने बयान दिया कि फैक्ट्री का मालिक कोई अग्रवाल है। मालिक व ठेकेदार की ओर से श्रमिकों को सुरक्षा सामाग्री व उपकरण उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती गई, इसलिए श्रमिक की जान चली गई।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश