गणेश मंदिर में पूजा के बहाने महिला ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सीसीटीवी में कैद महिला मंदिर में चोरी करते हुए

धार्मिक स्थल पर चोरी की सनसनीखेज घटना

भिलाई. छावनी थाना अंतर्गत कैंप-2 स्थित गणेश मंदिर में पूजा के बहाने चोरी का मामला सामने आया है। एक महिला ने पूरे धार्मिक आडंबर के साथ भगवान गणेश को प्रणाम किया और फिर मंदिर में रखा चढ़ावा व अन्य सामान झोले में भरकर फरार हो गई। इस दौरान उसके साथ मौजूद एक बुजुर्ग पुरुष बाइक पर बाहर खड़ा रहा। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पूजा से शुरू हुई, चोरी पर खत्म हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 जनवरी की शाम लगभग 4.16 बजे की है। एक बुजुर्ग पुरुष बाइक से महिला को लेकर मंदिर पहुंचा। महिला सिर ढककर मंदिर में दाखिल हुई। उसने पहले मंदिर की चौखट पर प्रणाम किया, फिर नंदी बाबा, माता और अंत में भगवान गणेश को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इसके बाद महिला ने देवी-देवताओं के चरणों में पड़े चढ़ावे को अपने पर्स में रखा और भगवान गणेश के पीछे लगी तस्वीर को भी झोले में डाल लिया।

बाइक खराब हुई, पैदल भागी महिला

चोरी के बाद महिला मंदिर से बाहर निकली और सीढ़ियों पर माथा टेककर बाइक में बैठी। हालांकि बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इस पर महिला पैदल आगे निकल गई। कुछ देर बाद बुजुर्ग ने बाइक चालू की और आगे जाकर महिला को बैठाकर दोनों फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध, तलाश जारी

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात महिला और बुजुर्ग पुरुष के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार