शीतकालीन सत्र: BJP विधायक ने अपने ही सरकार के मंत्री को घेरा, बोले-गलत जानकारी दी

शीतकालीन सत्र: BJP विधायक ने अपने ही सरकार के मंत्री को घेरा, बोले-गलत जानकारी दी

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh Legislative Assembly Winter Session 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपनी ही सरकार पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। दरअसल एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड परिवर्तन के मुद्दे पर विधायक ने साय सरकार के खाद्य मंत्री को घेरा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि एपीएल कार्ड डिलीट कर बीपीएल (BPL Card) कार्ड बनाए गए। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज हुई है।

खाद्य मंत्री ने आरोपों को किया खारिज

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई परिवर्तन नहीं हुआ, जांच में सिर्फ 19 राशन कार्ड में गड़बड़ी मिली, जिनमें से 4 मामलों में जोन क्रमांक-4 के जोन कमिश्नर की अनुशंसा पर कार्रवाई की गई है और जांच जारी है।

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की

इस पर सुशांत शुक्ला ने फिर आपत्ति जताई, जबकि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आधे घंटे की चर्चा की मांग की। विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा या हाई पावर कमेटी से जांच कराने और धरमलाल कौशिक ने सदन को गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

भू-माफियाओं 10 जमीनें बेचीं

विधायक इंद्र कुमार साहू ने जैतूसाव मठ की जमीन बेचे जाने का मामला उठाया। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने माना कि रायपुर में भू-माफियाओं 10 जमीनें बेचीं। उनके मुताबिक दो मामले हाईकोर्ट से पेडिंग है, आठ मामलों में एफआईआर करवा रहे हैं। विधायक ने सचिव स्तर समिति द्वारा जांच कराने की मांग की।

कैंसर क्लिनिक और सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल निर्माण का मुद्दा उठा

जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने महारानी अस्पताल में प्रस्तावित कैंसर क्लिनिक और सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि 12 जून 2025 को स्वीकृति मिलने के बावजूद अब तक सिर्फ टेंडर प्रक्रिया ही चल रही है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि डीपीआर निजी एजेंसी से तैयार कराई जाती है और ईएनसी के माध्यम से स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मंत्री ने यह भी बताया कि पूर्व प्रवास के दौरान माताओं के लिए एमआरडी भवन की मांग के बाद उसमें भी स्वीकृति जोड़ी गई। दोबारा सवाल पर मंत्री ने सदन में आश्वासन दिया कि कैंसर क्लिनिक और सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल दोनों का निर्माण कार्य जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts

सगा भाई निकला मास्टरमाइंड, 2.5 लाख की संपत्ति सहित 3 गिरफ्तार

रायपुर में एमडीएमए, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 71 पौवा जब्त