छत्तीसगढ़ में शादी से लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, दो बच्चों की मौत, 9 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में शादी से लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, दो बच्चों की मौत, 9 की हालत गंभीर

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार रात शादी से लौट रहे ग्रामीणों की तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हैं। जिनमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला जिले के चेंद्रा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौत हुई। ये दोनों बच्चे भंडारपारा के रहने वाले थे। हादसे में बच्चों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

20 घायलों में 9 की हालत गंभीर

हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें 9 लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। वहीं 11 लोगों का भटगांव में ही इलाज चल रहा है। इस हादसे में दिगंबर राजवाड़े और पुन्नू चेरवा की मौत हुई है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां नाले के पास मोड़ है। मोड़ में ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और पिकअप पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

चौथिया भोज में गए थे ग्रामीण

सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 5 दिनों पहले ओडग़ी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद मंगलवार को चौथिया भोज का आयोजन किया गया था। चौथिया भोज कार्यक्रम में भंडारपारा गांव से 25 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे। इनमें महिला, पुरुष और कुछ बच्चे भी शामिल थे। कार्यक्रम के बाद सभी लोग बिलासपुर से भंडारपारा के लिए वापस लौट रहे थे। रात 10 बजे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

जानिए कैसे हुआ हादसा ?

इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप रात करीब 10 बजे ग्राम बिसाही पोड़ी के पास पहुंची। बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में पिकअप का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। पिकअप मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गई। पिकअप सवार कई ग्रामीण छिटककर गिर गए।

इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता और भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौशी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से भटगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

 

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश