रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

CG Prime News@रायगढ़. Car driver crushes three people in Raigarh, all three die छत्तीसगढ़ में एक बेकाबू कार चालक ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें तीनों की मौत हो गई। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मृतकों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं। कार ने पहले महिला को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों को कुचलने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।

लापरवाही से कार चलाते हुए मारी ठोकर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव की रहने वाली ललिता मिंज (35) गुरुवार को दोपहर 12 बजे किसी काम से खम्हार गांव आई थी। वह सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ललिता मिंज लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद ड्राइवर बिना रुके आगे बढ़ा और सामने से आ रही बाइक को भी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल सड़क पर गिर पड़े। गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

पुलिस को दी लोगों ने सूचना

घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक_ा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डॉयल 112 टीम की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मामले में अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कार छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर

दोनों बाइक सवार कापू की ओर जा रहे थे। कार की टक्कर से एक सड़क पर और दूसरा सड़क किनारे फेंका गया। सड़क पर टकराने से युवक का सिर फट गया है। वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट आई। दोनों के शव मौके पर पड़े हुए थे। वहीं घटना के बाद कार छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश