तीसरी आंख की नजर से बच नहीं सका चोर, पकड़ाने पर किया दो वारदात का खुलासा

cgprimenews.com@भिलाई. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने दो चोरी मामले का खुलासा किया। आरोपी सागर अग्रहरि के कब्जे से 2 नापतौल की इलेक्ट्रिानिक मशीन, राशन सामग्री, काजू किसमिस, साबुन और 1 लीटर सरसों तेल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि चोरी की दो मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच की। सीसीटीवी फुजेट मिला, जिसमें से चोर उपभेद में स्पष्ट नजर आया। लक्ष्मी मार्केट निवासी आरोपी सागर अग्रहरि (18 वर्ष) को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने चोरी की दो वारदात करना स्वीकार कर लिया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल