CG Pruime News@भिलाई. Two thieves arrested for stealing bicycles in Bhilai-Durg भिलाई में घूम-घूमकर साइकिल चोरी करने वाले दो चोरों को नेवई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 30 चोरी का साइकिल जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि नेवई निवासी नीरज आडिल ने अपने साइकिल के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और इस गिरोह को दबोच लिया।
सामान लेने गया, साइकिल हो गया चोरी
नीरज ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 14 नवंबर को मजदूरी काम करने भिलाई नगर क्षेत्र गया था। वापस आते समय सामान खरीदने के लिए यह अपनी टॉरनेटो साइकिल को मैत्री गार्डन के सामने टंकी मरोदा में दोपहर करीबन 2 बजे खड़ी किया था। सामान खरीदकर वापस करीबन 2.30 बजे आया तो देखा कि उसकी टॉरनेटो साइकिल चोरी हो गई है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर उठाया, निकले आरोपी
घटना के संबंध में प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना नेवई में दिनांक 16 नवंबर को अपराध क्रमांक 366/25 धारा 303(2)BNS अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने संदेही अजय विश्व कर्मा उर्फ जय और डोमन यादव को मैत्री बाग के पास थाना स्टाफ और एसीसीयू टीम के सहयोग से पकड़ा।
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नेवई क्षेत्र और अन्य थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर साइकिल चोरी करते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर बैकुंठधाम मंदिर जाने वाले रोड पर कचरा डंप के सामने से चोरी की साइकिलों को जब्त किया गया। आरोपियों ने चोरी की इन साइकिलों को छिपाकर रखा था।
आरोपियों से 30 चोरी के साइकिल जब्त
आरोपी जय उर्फ अजय से 16 और आरोपी डोमन यादव से 14 अलग-अलग कंपनियों के चोरी के साइकिल जब्त किए गए। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 9 हजार रुपए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नेवई उनि कमल सिंह सेंगर, सउनि निगम पात्रे, प्र.आर. 1557 नंदलाल सिंह आर. 1595 शाहबाज खान 1603 रवि बिसाई एवं एसीसीयू टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा ।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. अजय विश्ववकर्मा उर्फ जय, उम्र 22 वर्ष हाउसिंग बोर्ड छावनी
2. डोमन यादव, उम्र 19 साल पता श्रमिक नगर थाना जामुल जिला दुर्ग