दुर्ग में 21 किलो गांजा के साथ UP के दो तस्कर गिरफ्तार, जिला अस्पताल के पास ग्राहक तलाशते पुलिस ने दबोचा

दुर्ग में 21 किलो गांजा के साथ UP के दो तस्कर गिरफ्तार, जिला अस्पताल के पास ग्राहक तलाशते पुलिस ने दबोचा

CG Prime News@दुर्ग. Two smugglers from UP arrested with 21 kg ganja in Durg दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने यूपी के रहने वाले दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 10 हजार कीमत का 21.260 किलोग्राम गांजा और मोबाइल जब्त किया है।

यूपी के प्रयागराज जिले के युवक

पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग के आगे बंद नल घर के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थ भारी मात्रा में गांजा अपने पास रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस ने बताए हुलिया मुताबिक घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ की गई तो युवकों ने अपना नाम मोहित जायसवाल और डब्ल्यू बंसकार बताया। दोनों ही यूपी के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं।

ओडि़शा से खरीदा था गांजा

पूछताछ ने आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडि़शा से खरीद कर बस में बैठकर दुर्ग आए। दुर्ग से ट्रेन पकड़कर वापस ईलाहाबाद प्रयागराज जा रहे थे। आरोपियों के बताये अनुसार दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा एण्ड टू एण्ड की कार्रवाई की जा रही है।
दुर्ग पुलिस अवैध मादक पदार्थों के बिक्री और परिवहन के विरूद्ध ऑपरेशन विश्वास चला रही है। अभियान के तहत मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों को धारा 20(बी)(सी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया हैद्ध सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रंमांक 374/2025, धारा 20(बी)(सी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक सुरेश जायसवाल, केशव कुमार, हेमशंकर साहू का विशेष योगदान रहा।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. मोहित जायसवाल, पिता भोला जायसवाल, उम्र 20 साल निवासी प्रयागराज (उ.प्र.)
21.260 किलोग्राम गांजा एवं एक विवो कंपनी का मोबाईल
2. डब्ल्यू बंसकार, पिता उमेश बंसकार, उम्र 20 साल निवासी प्रयागराज (उ.प्र.)

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार