भिलाई स्टील प्लांट का जनसंपर्क विभाग में मिले दो कोविड मरीज, 48 घंटे के लिए ऑफिस सील

CG Prime News@भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग भी कोरोना के चपेट में आ गया है। यहां के एक अधिकारी और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जनसंपर्क विभाग के कार्यालय को सोमवार की सुबह सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बीएसपी में जनसंपर्क विभाग के एक कर्मचारी के बेटे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। तब उस कर्मचारी की जांच की गई। रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ी तब उसने भी कोरोना जांच करवाया। जांच में वह भी पॉजिटिव आया है।

प्रबंधन ने इसके बाद पीएचडी विभाग से पीआरओ में दवा का छिड़काव करवाया है। इसके बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया है, ताकि किसी दूसरे कर्मचारी या अधिकारी को कोरोना वायरस अपनी चपेट में न ले। अब तक इस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण देखने को नहीं मिले हैं। जांच मिलते ही सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश