शराब के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शराब के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पैसे की मांग से शुरू हुआ विवाद

जांजगीर। शराब पीने के लिए पैसे मांगकर विवाद और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी हरीश गड़ेवाल, निवासी मुनुन्द जांजगीर ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04 जनवरी 2025 को शाम करीब 6 बजे वह नैला से अपने गांव जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली।

इनकार पर की गई मारपीट

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी किशन चौरसिया एवं करण कुमार चौरसिया ने प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने अपने पास रखी हॉकी स्टिक (बेसबॉल स्टिक) और लकड़ी के डंडे से प्रार्थी के साथ मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई सूचना

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगिता बाली खापर्डे को दी गई। अधिकारियों द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

अलग-अलग स्थानों से आरोपी गिरफ्तार

निर्देश मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने शराब के लिए पैसे मांगने और मना करने पर मारपीट करने की घटना स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से 02 नग बेसबॉल स्टिक और एक लकड़ी का डंडा जप्त किया गया।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी कोतवाली), सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद्र राठौर, राकेश राठौर, आरक्षक विनोद राठौर एवं नितीश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

भिलाई में स्कूटी चालक के हमले से बुजुर्ग की मौत, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

भिलाई में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी देवा के साथी