राजनांदगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई, संवेदनशील मामले में सख्त संदेश
राजनांदगांव। एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामले में राजनांदगांव पुलिस ने मूकबधिर युवती को शराब पिलाकर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
मेले में घुमाने का झांसा देकर ले गए आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2026 को कांशी राम जांगड़े ने मूकबधिर युवती को मोटरसाइकिल से बोदेला मेले में घुमाने के बहाने ले गया। देर रात तक युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ समय बाद युवती घर के बाहर शराब के नशे की हालत में अचेत पाई गई।
इशारों में बताई आपबीती, स्कूल में लिया गया बयान
अगले दिन युवती ने इशारों के माध्यम से घटना की जानकारी दी। थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा आस्था मूकबधिर शाला, राजनांदगांव में पीड़िता का कथन-बयान दर्ज किया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
शराब पिलाकर किराए के मकान में किया दुष्कर्म
जांच में सामने आया कि आरोपी कांशी जांगड़े को पीड़िता के मूकबधिर होने की पूरी जानकारी थी। इसके बावजूद उसने शराब पिलाकर नशे की हालत में पीड़िता को अपने किराए के मकान मुड़गांव ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस अपराध में रितेश लोधी ने सहयोग किया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ के पर्यवेक्षण में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अपराध स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस का सख्त संदेश
राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं, दिव्यांगों एवं कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।