फर्जी बिल से लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी बिल बनाकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी सोमनी पुलिस की गिरफ्त में

राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने फर्जी बिल बनाकर कंपनी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आर्थिक अनियमितता का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹3 लाख 20 हजार नकद, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव जब्त की है।

कंपनी मैनेजर की शिकायत से खुला मामला

प्रार्थी न्यू लुक बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम फुलझर (राजनांदगांव) के प्रबंधक ने थाना सोमनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी इथेनॉल उत्पादन के लिए टूटे व खराब चावल की खरीदी दलालों के माध्यम से करती है। इसी प्रक्रिया में दुर्ग निवासी ब्रोकर दिलीप गोलछा को नियुक्त किया गया था।

फर्जी फर्म बनाकर तैयार किए जाते थे बिल

जांच में सामने आया कि दिलीप गोलछा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर “जय महावीर एग्रो” नामक फर्जी फर्म बनाकर वास्तविक बिल के अतिरिक्त नकली बिल तैयार किए। कंपनी के अकाउंटेंट अमित कुमार गुप्ता की मिलीभगत से इन बिलों के माध्यम से 28 से 30 लाख रुपये का अवैध आहरण किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अलेक्जेंडर किरो के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस ने अमित कुमार गुप्ता (34 वर्ष, रायपुर) और दिलीप गोलछा (49 वर्ष, दुर्ग) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

धारा बढ़ाकर भेजे गए जेल

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(4), 338, 336(3), 340(2) सहित अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार