यातायात सुरक्षा माह के तहत विशेष आयोजन
दुर्ग। यातायात सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शंकरा नर्सिंग कॉलेज, जुनवानी में एक व्यापक और प्रभावशाली यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जिम्मेदार यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करना रहा।
विशेषज्ञों और अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ ए.डी. जोशी, डीएसपी (लाइन) चंद्रप्रकाश तिवारी, यातायात सलाहकार दिनेश टांक सहित शंकरा नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर कम प्रोफेसर डॉ. सिंधु अनिल, प्राचार्य डॉ. शैलजा अनिल, एचओडी बीना आर. थॉमस तथा महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
छात्रों को बताए गए यातायात नियम
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा छात्रों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के दुष्परिणाम, ट्रिपल सवारी से होने वाली दुर्घटनाओं के खतरे तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले कानूनी दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षित यातायात व्यवहार केवल स्वयं की सुरक्षा नहीं, बल्कि समाज के सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा से जुड़ा विषय है।
नुक्कड़ नाटक से दिया जागरूकता संदेश
कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से हेलमेट पहनने, यातायात संकेतों का पालन करने, अनुशासित गति से वाहन चलाने और सुरक्षित यातायात के महत्व को सरल एवं प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया।
यातायात नियमों की दिलाई गई शपथ
डीएसपी (लाइन) चंद्रप्रकाश तिवारी ने सभी छात्रों को यातायात नियमों के पालन, जिम्मेदार नागरिक बनने और स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने की शपथ दिलाई।