सशक्त ऐप की मदद से चोरी की तीन बाइक पकड़़ाई, नाबालिग गिरफ्तार


CG Prime News@भिलाई. पुलिस ने एक संदेही नाबालिग को गिरफ्तार किया। तब पुलिस ने सशक्त ऐप की मदद ली। उसके पास से चोरी की तीन बाइक मिली। पुलिस ने तीनों बाइक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

छावनी सीएसपी हरीष पाटिल ने बताया कि रात में पुलिस गश्त पर थी। उमदा रोड पर एक संदिग्ध मिला। उससे थाना लाकर पूछताछ की गई। जब उसकी बाइक को सशक्त ऐप के जरिए सर्च किया गया। तब चोरी की तीन बाईक निकल गई। तीनों बाइक को बरामद कर आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया। चोरी की बाइक खुर्सीपार निवासी भवानी सिंह पिता रामनिवास नेहरा के नाम की निकली। यह बाइक बीएसएनएल एक्सचेंज आफिस के बाहर न्यू खुर्सीपार से चोरी हुर्ई थी। 26 जून को चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दो अन्य बाइकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश