ज्वेलरी दुकान की दीवार तोड़कर भी सोना नहीं चुरा पाए चोर, पहुंच गई पुलिस

ज्वेलरी दुकान की दीवार तोड़कर भी सोना नहीं चुरा पाए चोर, पहुंच गई पुलिस

CG Prime News@भिलाई. Attempted robbery at a jewelry store in Bhilai, two thieves arrested. भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में चोरी से पहले ही चोरों को पुलिस ने दबोच लिया। चोर, ज्वेलरी दुकान से सोना-चांदी चुरा पाते उससे पहले ही हवालात पहुंच गए। दरअसल पूरा मामला चैरसिया ज्वेलर्स कैलाश नगर का है। जामुल थाना पुलिस ने बताया कि दो चोर लोहे की रॉड और सब्बल लेकर ज्वेलरी दुकान की दीवार तोड़ रहे थे। पुलिस की तत्परता से चोरी की बड़ी वारादात रूक गई।

पड़ोसियों ने दी मालिक को सूचना

हाउससिंग बोर्ड निवासी गोपाल चैरसिया की कैलाश नगर मोहनी मंगल के बगल में चैरसिया ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलर्स दुकान है। 13 जनवरी को वह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। 14 जनवरी की तड़के सुबह 4 बजे पड़ोसियों का फोन आया कि दुकान से अजीब तरह की आवाज आ रही है। जिसके बाद सराफा कारोबारी ने तुरंत इसकी सूचना जामुल थाना पुलिस को दी।

पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची जहां दो युवक रॉड और सब्बल के साथ ज्वेलरी दुकान से भागते हुए मिले। पहले तो दोनों चोरों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन सख्ती पर जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी से पहले ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि सराफा कारोबारी की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस गाड़ी को आता देख संदेही भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही संजय ठाकुर उम्र 24 साल निवासी खैरा थाना साजा जिला बेमेतरा और आशीष वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सण्डी थाना गंडई से पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करते रहे।

दीवार तोड़ चुके थे आरोपी

कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी करने की नियत से ज्वेलर्स दुकान के दीवार को तोडऩा बताए। समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो घटना को अंजाम देना बताया। आरोपियों के कब्जे से सब्बल और लोहे की रॉड बरामद किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि बेनी सिंह राजपुत, आरक्षक गैंद कुमार देवांगन, तोषण चन्द्राकर, पी. संतोष, अतुल यादव का विशेष योगदान रहा।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. संजय ठाकुर उम्र 24 साल निवासी खैरा थाना साजा जिला बेमेतरा
2. आशीष वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सण्डी थाना गंडई

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार