दुर्ग ट्रेन की एसी कोच में धुआं उठा, मची अफरा-तफरी

रेलवे और जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची

CG Prime News@दुर्ग. रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास खड़ी ट्रेन की ac कोच से धुंआ उठने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पर रेलवे और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचे और ट्रेन के आसपास मौजूद लोगों को भगाया गया। अग्निशमन दल ने आज को बुझा लिया।

आरपीएफ टीआई S.K सिन्हा ने बताया कि शनिवार सुबह 9.45 बजे स्टेशन के गुड शेड पर खड़ी एसीआर कोच में आग लग गई। इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और 3 घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

जैसे ही धुंआ उठा मिल गई थी सूचना

जानकारी के मुताबिक ट्रेन यार्ड में खड़ी थी। ट्रेन में कोई बैठा नहीं था। ट्रेन से जैसे धुंआ उठा। रेलवे पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। रेलवे और जीआरपी पुलिस तत्काल एक्शन में आए और एसडीआरएफ और फायर दल को बुलाया जिससे आग बड़ी होने से रोक लिया गया।

Related posts

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश