9 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान यथावत रहेगा, फिर बढ़ेगी ठंडक

भिलाई . न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम तेज हो गया है। शुक्रवार को रात का न्यूनतम पारा 20.1 से घटकर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह औसत से 2.6 डिग्री बढ़ोतरी पर दर्ज हुआ। वहीं दिन का अधिकतम तापमान अभी औसत से 5.8 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं फिर से प्रदेश में दाखिल हो रही हैं।

कम हो रहा फेंजल का असर

फेंजल का असर समाप्त होने के साथ ही अब दिन में सूरज निकल रहा है, जिससे मौसम साफ हो रहा है। मौसम के पूरी तरह से साफ होने के साथ ही जिले में ९ दिसंबर से दोबारा ठंडक में इजाफ होना संभावित है। हवा में घुली नमी की वजह से एक-दो स्थानों पर दिन में बंूदाबांदी भी हो सकती है। बहरहाल, ९ दिसंबर के पहले मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना कम है।
                             

Related posts

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर