ग्रामीणों ने फिर से स्थापित की मूर्ति
CG Prime News@भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत मंदिर में विराजे भगवान हनुमानजी की मर्ति चोरी कर ले गए। तीन दिन बाद जब चोरों को सद्बुद्धि आई तो मूर्ति और 15 दिन पहले चोरी किए गदा को मंदिर परिसर में रखकर चले गए। चौकाने वाली बात यह है कि मंदिर में दो बार चोरी की वारदात हुई, लेकिन पुलिस के अब तक चोर नहीं लगा।
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त की रात ग्राम कुरुद के मंदिर से भगवान हनुमानजी की मूर्ति को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। मंदिर पुजारी की शिकायत पर खोजबीन शुरु की। पुलिस की दबाव और खुद में आई सद्बुद्धि की वजह से आरोपी ने मूर्ति और गदा को मंदिर परिसर में छोड़कर चला लाया। उसने हनुमानजी को नया वस्त्रों के साथ उनका शृंगार भी किया था। इसके बाद गायब हो गया। मामले में आरोपी की तलाश जारी है।
15 दिन पहले गदा चोरी किया, उसे भी छोड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले चोर ने उसी मंदिर से गदा चोरी किया। पुजारी ने उसकी भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आज तक गदा चोरी करने वालों को नहीं पकड़ पाई। चोर को सदबुद्धि आई और भगवान बजरंगबली के गदा को भी साथ में छोड़ा।
विधिवत पूजा कर की गई मूर्ति की स्थापित
ग्रामीणों ने सुबह मंदिर में मूर्ति और गदा देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी मिलकर विधि विधान से पूजा अर्चना की और मूर्ति की फिर से स्थापना किया। छत्तीसगढ़ शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष आशीष देवांगन ने बताया कि भगवान बजरंगबली ने चोरों को सद्बुद्धि दिए है। तब जाकर मूर्ति और गदा को लौट आया है।