सनकी पति ने उफनते हुए नदी में तीन बच्चों को फेका, पत्नी के सामने खुद भी कूद गया नदी में

रायपुर/रायगढ़. CG prime news. खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपने बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक लगभग 40 वर्षीय एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने अपने 8 माह तथा 3 व 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी के उफनते हुए जलप्रवाह में फेंककर खुद भी नदी में कूद गया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया को कुछ दिनों पूर्व सिर पर चोट लगी थी और वो मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी बात को लेकर कार्तिकेश्वर का परिवार भी उसके हरकतों से डरा सहम रहता था।

कार्तिकेश्वर रविवार सुबह लगभग 7 बजे अपने 4 बच्चों को बाइक पर लेकर निकला था। बाइक से तड़के सुबह निकलने पर पत्नी को कई तरह की आशंका हुई तो वह ढूंढते हुए मांड नदी पुल पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसकी की रूह कांप गई। एडु पुल से कार्तिकेश्वर अपने बच्चों को मांड नदी के उफनते हुए जल प्रवाह में एक-एक करके फेंकते जा रहा था। पत्नी जोर-जोर से चिल्लाते हुए शोर मचाते हुए मदद के लिए चिल्लाने लगी। पत्नी को चिल्लाते व आते देख खुद पति ने भी मांड नदी के उफनते हुए तेज जलप्रवाह में छलांग लगा दी। एक बच्चा मां को चिल्लाते देख भागा उसकी जान बच गई।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश