डिजिटल अरेस्ट करके 49 लाख से ज्यादा की ठगी, कमीशन के चक्कर में बैंक खाता ठगों को देना वाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट करके 49 लाख से ज्यादा की ठगी, कमीशन के चक्कर में बैंक खाता ठगों को देना वाला आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को भिलाई नगर थाना पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 20 प्रतिशत कमीशन के लालच में अपना खाता ऑनलाईन ठगी करने वालों को दे दिया था। इस मामले में पूर्व में चार आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है।

49 लाख से ज्यादा की ठगी की

रूआबांधा निवासी इंद्रप्रकाश कश्यप, उम्र 51 साल ने 16.11.2024 को थाना भिलाई नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे मोबाईल नंबर 9783623063 के धारक द्वारा खुद को टीआरएआई (ट्राई) से कॉल करना बताया। उसने पीडि़त से कहा कि आपके आधार कार्ड से क्राइम हुआ है। उसने पीडि़त से 49,01,196 रुपए जमा करवा लिए। ठगी करने के संबंध में पस्तुत शिकायत पत्र पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्रं. 469/2024 धारा 318(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया।

जिसके बाइ इस प्रकरण के 4 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही अलग-अलग स्थाना से गिरफ्तार कर लिया था। अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी क्रम मे ंआरोपी भरत कुमार मेनारिया पिता चुन्नीलाल मेनारिया उम्र 30 साल निवासी उदयपुर राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसने तकरीबन 7 माह पुर्व पुणे निवासी सद्दाम मुल्ला द्वारा औरंगाबाद के निवासी बापु श्रीधर भराड नाम के व्यक्ति का आईसीआईसीआई बैंक का खाता, इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी, पासवर्ड और बैंक में रजिस्टर्ड सिम कार्ड, जिस मोबाइल में सिम कार्ड को चेक किया गया था, वह मोबाईल फोन को देना बताया। आरोपी भरत कुमार मेनारिया की प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार