मोबाइल किस्त नहीं चुकाने पर चली तलवार, चार घायलों में एक की हालत गंभीर

पुलिस की रडार में आरोपी

Dakshi Sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दो परिवारों ने आपसी रंजिश में एक दूसरे पर तलवार और कटर से हमला कर दिया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं एक घायल की हालत नाजुक है। जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक के पास की है।

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात 12 बजे के लगभग दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज ने बताया कि प्रार्थी सतीश सेन का भाई आरोपी लवकुश सेन के सैलून में काम करता था। सैलून में काम करते हुए उसने लोन पर मोबाइल लिया था। कुछ दिन पहले ही उसने सैलून की जॉब छोड़ दी और मोबाइल का किस्त भी नहीं भर रहा था। इसी बात को लेकर लवकुश की सतीश सेन के भाई से विवाद हो गया।

पुलिस ने बताया की बीती रात करीब 12:00 बजे दोनों परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए। आरोपी लवकुश सेन और उसके साथियों ने मिलकर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रार्थी सतीश सेन की शिकायत के बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार