कार से धुंआ उठा, अचानक धधक कर उठने लगी आग

कार पूरी तरह से जल गई

CG Prime News@भिलाई. मोहन नगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर में घर के पास खड़ी कार से अचानक धुआं उठा और धधक कर आग उठने लगी। मौके पर अग्निशमन दल पहुंचा। आग को बुझाया, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई। आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने आग लगाई और मौके से भाग गए।

एसडीआरएफ के कमांडेन्ट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5.15 बजे की घटना है। जवाहर नगर के मुकेश सिंह व मंजित सिंह ने सूचना दी। तत्काल अग्निशमन टीम को रवाना किया। सुबह 5.25 बजे टीम पहुंची, देखा घर के सामने खड़ी कार टाटा सफारी में आग की लपट उठ रही थी। सावधानी बरतते हुए आग को बुझाया गया। आस-पास में अन्य कारें भी खड़ी थी। गनिमत थी कि आग को बढ़ने से रोका गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अग्निशमन दल के नगर सैनिक अवतार सिंह, हीरामन और धर्मेन्द्र ने मशक्कत कर आग को बुझा लिया।

Related posts

दुर्ग यातायात पुलिस ने स्कूलों में बच्चों को दिया सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

दुर्ग यातायात पुलिस ने हॉस्पिटल स्टाफ को हेलमेट पहनाया

पुरानी भिलाई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पकड़ा