छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, बिलासपुर में फ्रिज का कंप्रेसर बम की तरह फटा, ब्लास्ट की आवाज सुनकर सहमे लोग, घर में लगी भयंकर आग

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, बिलासपुर में फ्रिज का कंप्रेसर बम की तरह फटा, ब्लास्ट की आवाज सुनकर सहमे लोग, घर में लगी भयंकर आग

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में नतपा के बीच भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसी बीच बिलासपुर के एक मकान में फ्रिज का कंप्रेसर बम की तरह फट गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरे घर में आग लग गई। लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा अंसारी गली का है।

आग पर पाया काबू
कुम्हारपारा निवासी समारू प्रजापति ने बताया कि फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट होते ही पूरे घर में आग लग गई। किसी तरह से घर में मौजूद लोग आनन-फानन में बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल आए। हादसे में पूरे परिवार की जान बाल-बाल बच गई। इधर ब्लास्ट की आवाज सुनते ही पड़ोस के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया।

घर का सामान जल गया
समारू प्रजापति ने बताया कि ब्लास्ट की वजह से लगी आग से फ्रिज, टीवी, सोफा और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। वह नगर निगम में हेल्पर का काम करता है।

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर