स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने दुर्ग, राजनांदगांव जिले के स्कूलों का किया निरीक्षण, बोले-सफाई पर दो विशेष ध्यान

स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने दुर्ग, राजनांदगांव जिले के स्कूलों को किया निरीक्षण, बोले-सफाई पर दो विशेष ध्यान

CG Prime News@दुर्ग. School Education Minister Yadav inspected the schools of Durg district प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधी एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने सोमवार को दुर्ग जिले में ग्राम पुलगांव, सेवती और बोरई, राजनांदगांव जिले के बिरेझर, सलोनी और चारभांठा स्थित शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी पढ़ाई, आवश्यकताओं और सीखने के अनुभवों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों की उपस्थिति, परिसर की स्वच्छता तथा उपलब्ध शैक्षणिक संसाधनों की स्थिति की गंभीरतापूर्वक समीक्षा की।

बच्चों से लिया फीडबैक

स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चारभांठा में स्मार्ट क्लास के माध्यम से संचालित शिक्षण व्यवस्था का फीडबैक लिया। शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ को बच्चों का प्रैक्टिकल एवं निर्धारित पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण कर आगामी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने दुर्ग, राजनांदगांव जिले के स्कूलों को किया निरीक्षण, बोले-सफाई पर दो विशेष ध्यान

धान खरीदी केंद्र पहुंचे मंत्री यादव

स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने दुर्ग जिले के ग्राम बड़े बिरेझर में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित किसानों से रू-ब-रू चर्चा कर धान खरीदी के संबंध में उनसे विचार साझा किए। इस दौरान किसानों से बारदाना की उपलब्धता, टोकन की स्थिति और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक को धान खरीदी एवं उठाव और अन्य व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

बीजापुर नक्सल मुठभेड़, शहीद जवानों को CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले-बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 12 माओवादी मारे गए

CM साय से मिले CGPSC टॉपर, लोकहित में कार्य की दी सीख