छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर स्कूल बस पलटी, 5 लोगों की मौत

Oplus_16908288

CG Prime News@बलरामपुर. Road accident in chhattisgarh jharkhand border छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस रविवार को बेकाबू होकर पलट गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 82 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें 30 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला महुआडांड थाना क्षेत्र का है।

मृतकों में 4 महिलाएं

लातेहार जिले में हुए इस सड़क हादसे में मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय और राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में कुल 87 सवार थे।

बस का ब्रेक हुआ फेल

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के 87 लोग ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के महुआडांड थाना क्षेत्र के लोध गांव सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। बंगलादारा घाटी में उतरते समय बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया और बस रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर करीब 20 फीट खाई में जाकर पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घायलों का इलाज जारी

महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकला गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कार्मल अस्पताल भेजा गया है। जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। कई घायलो की हालत गंभीर है।

बड़ सकती है मृतकों की संख्या

घटना की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सामरी के थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को रांची रेफर करने की तैयारी है। दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार