तुम्हारी गोद में सिर रखकर मरना चाहता हूं, ऐसा बोलकर पति ने पीया जहर, Video बनाकर पत्नी से मांगी माफी, फिर तोड़ दिया दम

तुम्हारी गोद में सिर रखकर मरना चाहता हूं, ऐसा बोलकर पति ने पीया जहर, वीडियो बनाकर पत्नी से मांगी माफी, फिर तोड़ दिया दम

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगरी-चांपा जिले में एक युवक ने अपने सुसाइड का लाइव वीडियो बनाया और उसके बाद जहर पीकर अपनी जान दे दी। कीटनाशक पीते हुए उसने वीडियो बनाया जिसमें वो अपनी पत्नी से माफी मांगने सहित अन्य बातें कह रहा है। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना के किरित गांव की है। युवक वीडियो में कह रहा है कि मैं तुम्हारे बगैर नहीं जी सकता। मरने से पहले मेरी दो इच्छा है, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा- तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।

पी लिया कीटनाशक दवा
सुसाइड करने वाले युवक की उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पत्नी को मनाने की कोशिश की, पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया। रिश्तों मे सुधार नहीं आने पर युवक मुकेश कुमार ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया। 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे खेत में कीटनाशक दवा (ऑल क्लियर) लेकर पहुंचा। जहां उसने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
दवा पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी लगने पर परिजन उसे सीएचसी अस्पताल नवागढ़ ले गए, जहां शुरुआती इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इस दौरान 17 सितंबर को उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लव मैरिज कर बसाया था घर
किरित गांव के मृतक मुकेश कुमार धीवर (28) ने 8 साल पहले गांव के ही युवती से लव मैरिज की थी। उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। उसके बाद पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश