मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खड़ी संजीवनी 108 ले उड़े चोर, पुलिस कर रही खोजबीन

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मरीज व उनके परिजनों के दोपहिया वाहन व मोबाइल चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। लेकिन इस बार अस्पताल परिसर में खड़ी संजीवनी 108 को ही चोर ले उड़े। संजीवनी 108 काफी दिनों से अस्पताल परिसर में खड़ी थी। मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई गई है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संभाग भर के मरीज व उनके परिजन इलाज कराने पहुंचते हैं। वे अपनी दोपहिया व चारपहिया वाहन अस्पताल परिसर में ही खड़े करते हैं। कई बार वाहनों की चोरी का मामला सामने आ चुका है।

Manipur police station Ambikapur (Photo- Khabar Navis)

जबकि अस्पताल में सहायता केंद्र के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस बार चोर अस्पताल परिसर में खड़ी संजीवनी 108 एंबुलेंस (Ambulance theft) ही ले उड़े। रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


अस्पताल अधीक्षक व एएसपी का ये है कहना

इस मामले में अस्पताल अधीक्षक आरसी आर्या का कहना है कि उन्हें चोरी की जानकारी नहीं है। यदि सुरक्षाकर्मी रहते चोरी हुई है तो यह जांच का विषय है।

वहीं एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि मणिपुर थाने में मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से पुरानी संजीवनी 108 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार