कांग्रेस सरकार में आरटीओ बैरियर की लौटेगी रौनक, परिवहन विभाग ने प्रतिबंध हटाने के दिए आदेश

cgprimenews.com@ breaking दुर्ग/रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आरटीओ बैरियर बंद पड़े थे. कांग्रेस सरकार में परिवहन विभाग के बैरियर की रौनक लौट आएगी. परिवहन विभाग ने 10 जिला में 6 आरटीओ बैरियर खुलने के आदेश कर दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे से प्रदेश के आरटीओ बैरियर खोल दिए जाएंगे. उड़नदस्ता टीम भी तैनात कर दी जाएगा.

परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है कि कोरिया के चांटी और घुटरीटोला, बलरामपुर के धनवार और रामानुजगंज, राजनांदगांव के पाटेकोहरा, मानपुर , छोटा मानपुर, बिलासपुर के केंवची और धनवार, कबीरधाम के चिल्फी, महासमुंद के खम्हारपाली और बागबाहरा, रायगढ़ के रेंगारपाली, जशपुर के शंख और लावाकेरा, सुकमा के कोंटा और जगदलपुर के धनकुंजी में यह बेरियर शुरू किए जा रहे हैं.

रात से तैनात हो जाएगी उड़नदस्ता की टीम

परिवहन विभाग के आदेशानुसार सभी उड़न दस्ताटीम बना दी गई है. अधिकारी और कर्मचारियों को चेक पोस्ट में तत्काल प्रभाव से तैनात होने आदेश दिया गया है. वहीं उनकी पदस्थापना के लिए भी आदेश देने की बात कही गई है.

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS और तीन थानेदारों को मिलेगा पदक