Road Accident: दर्दनाक हादसा, डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत

बिलासपुर। नेशनल हाईवे 53 पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से लोगों में जमावड़ा हो गया। बता दें कि यह घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई है।

टायर फटने से दुर्घटना की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। क्रेन की मदद से शवों को निकाला जा रहा है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है। शव के शत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। कार के टायर फटने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।

नारायपुर में पलटी बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली

वहीं, एक हादसे की खबर नारायणपुर जिले से भी आ रही है। जहां सड़क के गड्ढों से ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालात गंभीर बताई जा रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार