फिर धमाकेदार मूवी लेकर आ रहे हैं रणवीर सिंह, निगेटिव कैरेक्टर से फिर जीतेंगे फैंस का दिल

बॉलीवुड डेस्क . बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि वह डायरेक्टर आदित्य धर के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। अब रणवीर सिंह ने इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। डायेरक्टर आदित्य धर ने इस फिल्म में ना सिर्फ रणवीर सिंह को लिया है, बल्कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स को एक साथ लाने वाले हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर की नई फिल्म की घोषणा होने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

फैंस को है बेसब्री से इंतजार

इंडस्ट्री के स्टार रणवीर सिंह ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, रणवीर सिंह ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म की जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में रणवीर सिंह ने लिखा है, ‘ये मेरे फैंस के लिए है जो मेरे साथ काफी धैर्य रखते हैं और इस तरह के मोड़ के लिए चिल्ला रहे हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं और आपसे वादा करता हूं इस बार एक ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ। आपकी दुआओं के साथ हम एनर्जी और पक्के इरादे के साथ इस महान और बड़े मोशन पिक्चर एडवेंचर पर निकल पड़े हैं। इस ये पर्सनल है।

फिल्म के नाम की घोषणा जल्द होगी

रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना की इस फिल्म को आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर जियो स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। बताते चलें कि बीते दिनों आई एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि डायरेक्टर आदित्य धर एक फिल्म बना रहे है और इसका नाम ‘धुरंधर’ है। इसके साथ ही बताया गया था कि इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे और इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।

Related posts

एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

Bihar Assembly Elections: BJP की दूसरी सूची, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली को दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव

पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में लैंडस्लाइड, बादल फटने से 16 की मौत