पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2025 का भिलाई में शुभारंभ

भिलाई के सिविक सेंटर में शुरू हुई पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता

भिलाई में खेल भावना के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ 15 दिसंबर 2025 को लॉन टेनिस कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर भिलाई में हुआ। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनियों के अंतर्गत आने वाले पांच क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही हैं।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन

प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव एच.के. मेश्राम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक के.एस. मनोटिया, एम.एस. चौहान, चेयरमेन ईसीजीआरएफ दुर्ग रीजन पी.वी. सजीव, ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त उपमहाप्रबंधक क्रीड़ा भिलाई स्टील प्लांट राजेन्द्र प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

खेलों से बढ़ता आपसी समन्वय

मुख्य अतिथि एच.के. मेश्राम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों का उद्देश्य कर्मचारियों में तनाव कम करना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी विजेता होता है, क्योंकि वह आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेलता है।

पहले दिन के मुकाबले रहे रोमांचक

प्रतियोगिता के पहले दिन टीम इवेंट के अंतर्गत कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी में रायपुर सेंट्रल रीजन ने बिलासपुर रीजन को 2-0 से पराजित किया। वहीं ग्रुप ए के सेमीफाइनल में कोरबा वेस्ट ने रायपुर रीजन पर 2-0 से जीत दर्ज की। ग्रुप बी के दूसरे सेमीफाइनल में दुर्ग रीजन ने रायपुर सेंट्रल को 2-0 से हराया। टीम इवेंट का फाइनल मुकाबला दुर्ग रीजन और कोरबा वेस्ट के बीच खेला जाएगा।

17 दिसंबर को होगा समापन

यह प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसका समापन समारोह 17 दिसंबर को सिविक सेंटर भिलाई में होगा।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा