दुर्ग में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत
दुर्ग, 24 दिसंबर 2025 — जिले में अध्ययनरत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्र 2025-26 की ऑनलाइन पंजीयन तिथि बढ़ा दी गई है। अब पात्र छात्र 15 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे।
12वीं से उच्च शिक्षा तक के छात्र होंगे पात्र
यह छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लागू है। छात्र postmatric-scholarship.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से नवीन आवेदन या नवीनीकरण कर सकते हैं।
संस्थानों के लिए भी तय हुई अंतिम तिथि
छात्रों के आवेदन के बाद संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को प्रस्ताव लॉक कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को भेजना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 5 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
समय पर प्रक्रिया नहीं हुई तो नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
जिला कार्यालय स्तर पर सेक्शन लॉक एवं भुगतान प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथियां फरवरी 2026 तक तय की गई हैं। निर्धारित समय के बाद पोर्टल स्वतः बंद कर दिया जाएगा। समय-सीमा का पालन नहीं होने पर छात्रवृत्ति से वंचित होने की पूरी जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।
छात्रों से अपील
प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें।