दुर्ग जिले के रानीतराई मेला में पुलिस ने असामाजिक तत्वों से निकलवाया कड़ा, 70 लोहे के कड़े जब्त

Police took action against anti-social elements at Ranitarai fair in Durg district

CG Prime News@दुर्ग. Police took action against anti-social elements at Ranitarai fair in Durg district दुर्ग जिले के रानीतराई थाना अंतर्गत रानीतराई में मेला, मड़ई में अलग-अलग तरह का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 70 युवकों से लोहे का कड़ा उतरवाया। रानीतराई थाना पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को रानीतराई मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान मेला शांतिपूर्ण संपन्न करने के मकसद से यह पहल की गई। अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था लगाकर असामाजिक तत्वों और संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी।

युवकों को दी गई सख्त हिदायत

पुलिस ने बताया कि मेला के दौरान दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलाया। उन्हें सख्त हिदायत दी गई। अभियान के दौरान करीब 70 युवकों के लोहे के कड़े निकलवाए गए। इस अभियान से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।

पाटन के एल्युमिनियम फैक्ट्री में लगी आग

दुर्ग जिले के पाटन में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। घटना 28 अक्टूबर की सुबह 3 की है। आग फैक्ट्री के अंदर मौजूद मशीनरी और एल्युमिनियम पाउडर में तेजी से फैल रही थी, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी। फायर ब्रिगेड 2 गाड़ी ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया।

घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पुनेइडीह स्थित अनुभव एल्युमिनियम वर्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की है। हादसे में मशीनरी और सामग्री को नुकसान हुआ है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। आग किन कारणों से लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि दिवाली के बाद जिले में आग लगने की यह तीसरी घटना है।

दो दमकल वाहनों की लगी जरूरत

अग्निशमन दल ने मौके की गंभीरता को देखते हुए दो दमकल वाहनों से लगातार पानी डालकर आग को फैलने से रोका। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।

फायर कर्मियों की सूझबूझ और तेज़ कार्रवाई के चलते आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों और आसपास की बस्तियों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश