सूर्यामॉल के स्पा सेंटरों में पुलिस की छापेमारी, संदिग्ध गतिविधियों में 13 पकड़ाए

10 युवतियों व 3 पुरुषों को हिरासत में लिया

भिलाई, 14 जून। स्मृति नगर स्थित सूर्या मॉल के स्पा सेंटरों (Surya Mall’s spa centres) पर शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 स्पा सेंटरों में सघन सर्चिंग की। इस दौरान तीन स्पा सेंटरों से अवैध गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों को पकड़ा गया।

एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में  10 युवतियों व 3 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। (Police raids Surya Mall’s spa centres, 13 arrested for suspicious activities)

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मॉल में संचालित कुछ स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियां की जा रही हैं। इसी सूचना को आधार बनाकर एएसपी तंवर की अगुवाई में स्मृति नगर चौकी पुलिस ने दबिश दी। पुलिस टीम ने एक साथ 8 स्पा सेंटरों में छानबीन की, जिससे मॉल परिसर में अफरातफरी मच गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी स्मृति नगर क्षेत्र के इन्हीं स्पा सेंटरों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अवैध गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं। पुलिस अब स्पा संचालकों के लाइसेंस व दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

तीन स्पा सेंटरों में संदिग्ध मिले

तीन स्पा सेंटरों से पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां मिले, जिन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

एएसपी पद्मश्री तंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। स्पा के नाम पर जो अवैध गतिविधियां हो रही थीं, उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश