पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 21 थाना प्रभारियों व 85 प्रधान आरक्षकों के बदले गए थाने

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@भिलाई/राजनांदगांव. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के थाना प्रभारियों व अन्य स्टाफ का तबादला किया है। पुलिस महकमे में इतना बड़ा फेरबदल पहली बार हुआ है। थाना प्रभारियों के साथ 85 प्रधान आरक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है। वहीं 21 थाना प्रभारियों को भी एक जगह से दूसरे थानों में स्थानांतरित किया गया है। इसमें निरीक्षक व उप निरीक्षक शामिल है।

इन थाना प्रभारियों के बदले थाने
सोमनी में पदस्थ प्रशिक्षु उपुअधी रूचि वर्मा को बसंतपुर भेजा गया है। वहीं निरीक्षक सतरुमा तारम को अजाक/ कंट्रोल रूम को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह को गैंदाटोला से मोहला, निरीक्षक निलेश पांडेय को मोहला से छुरिया, कांशी प्रसाद मरकाम को छुरिया से डोंगरगांव, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर को लालबाग से अंबागढ़ चौकी, निरीक्षक शिवेंद्र कुमार राजपूत को डोंगरगांव से सोमनी, निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर को अंबागढ़ चौकी से खडग़ांव, निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र को साल्हेवारा से गैंदाटोला, निरीक्षक लोमेश सोनवानी को खैरागढ़ से साल्हेवारा भेजा गया है।

निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा को गंडई से बकरकट्टा, निरीक्षक सुषमा को सोमनी से गंडई, निरीक्षक नासिर बाठी को चिल्हाटी से खैरागढ़, निरीक्षक केशरीचंद साहू को राजनांदगांव से औंधी, निरीक्षक शिवराम कुंजाम राजनांदगांव से अजाक, उप निरीक्षक दिनेश यादव को डीआरजी राजनांदगांव से चिल्हाटी, उप निरीक्षक शशांक पौरानिक को राजनांदगांव से मदनवाड़ा, उपनिरीक्षक रितेश मिश्रा को खडग़ांव से मोहारा चौकी, उप निरीक्षक भोला राजपूत को चिल्हाटी से मोहगांव, उप निरीक्षक प्रमोद रूसिया को गंडई से चिल्हाटी, उपरीक्षक कमलेश बंजारे को मानपुर से गंडई भेजा गया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश