अवैध धान के साथ पिकअप जब्त

लोदाम पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही अवैध धान की खेप पकड़ी

सरहदी इलाकों में जशपुर पुलिस अलर्ट

जशपुर. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होते ही सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर खपाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए जशपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में थाना लोदाम क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 65 बोरी में भरे 26 क्विंटल अवैध धान के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। (Pickup seized with illegal paddy)

झारखंड से लाई जा रही थी अवैध धान

लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध धान की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रूपसेरा–पतराटोली के ग्रामीण रास्ते पर नाकाबंदी कर टाटा सूमो पिकअप वाहन क्रमांक JH-03-AF-9899 को रोका।

वैध दस्तावेज नहीं कर सका पेश

पिकअप की तलाशी लेने पर वाहन में 65 बोरी में कुल 26 क्विंटल धान लोड मिला। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सचिन गोप (23 वर्ष), निवासी प्रेमनगर, चैनपुर, जिला गुमला (झारखंड) बताया। धान के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर चालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

59 हजार से अधिक की धान जब्त

पुलिस ने अवैध धान और पिकअप वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 59 हजार 800 रुपए बताई जा रही है।

अब तक 1700 क्विंटल से अधिक धान पकड़ा

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस लगातार सरहदी रास्तों पर निगरानी रखे हुए है। अब तक 07 ट्रक, 20 पिकअप और 02 ट्रैक्टरों से कुल 1742 क्विंटल अवैध धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा और आरक्षक हेमंत कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा