राजस्व रिकार्ड से छेड़छाड़ कर भू माफियाओं को पहुंचाया फायदा, दोषी पटवारी को किया गया निलंबित

रायपुर। राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी करने वाले ग्राम पंडरीतराई के पटवारी विरेंद्र कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है। इस पटवारी पर आरोप है कि उसने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए राजस्व अभिलेखों में अवांछित एवं गैर कानूनी छेड़‌छाड़ कर भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाया है।

दरअसल ग्राम सेवा समिति, रायपुर ने मामले की शिकायत संभाग आयुक्त कार्यालय में की थी। जांच में शिकायत सही निकली। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पटवारी विरेंद्र कुमार झा का कृत्य छग सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 के विरूद्ध है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है।

निलंबित कर दिया गया

जांच रिपोर्टं के आधार पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय तहसील रायपुर नियत किया गया है। ग्राम पंडरीतराई, तहसील रायपुर का प्रभार बलराम ध्रुव, पटवारी ग्राम कचना को आगामी आदेश पर्यंत तक अस्थायी रूप से सौंपा गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार