OMG! ब्रांडेड शराब में पानी मिलाकर बेचते मिले अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी, फिर जो हुआ…

OMG! ब्रांडेड शराब में पानी मिलाकर बेचते मिले अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी, फिर जो हुआ…

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर शराब का नशा नहीं चढऩे की शिकायत मदिरा प्रेमी कर रहे हैं। उनकी शिकायत आखिरकार सही साबित हो गई। दरअसल सूरजपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी ब्रांडेड शराब में मिलावट करते मिले हैं। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम (Excise Department) ने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर अंग्रेजी शराब दुकान में चार कर्मचारियों को ब्रांडेड शराब में मिलावट करते हुए पकड़ा है। शराब दुकान के कर्मचारी नामी शराब कंपनियों की बोतलों से शराब निकालकर उसमें पानी मिलाते थे।

Read more: CG शराब घोटाला केस: पूर्व मंत्री लखमा से 6 घंटे से पूछताछ, ED ने बेटे और तत्कालीन OSD को भी बुलाया

मिली मिलावटी शराब की बोतलें
दुकान की जांच करने पर 31 नग पानी की बोतलों में अंग्रेजी शराब को कटिंग कर (बोतलों से निकालकर) रखा गया था। दुकान से 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चौलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी शराब तथा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में मिलावटी शराब जब्त की गई। जांच में पता चला कि कर्मचारियों ने मिलावटी शराब बनाने के लिए दुकान से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक किराए का मकान लिया था। उस मकान की तलाशी करने पर उसमें लगभग 200 खाली बोतलें, 250 लेवल रैपर, तीन हजार से अधिक ढक्कन मिले हैं। मिलावटी शराब, खाली बोतलें, ढक्कन एवं रैपर को जब्त कर लिया गया है।

आरोपी गिरफ्तार
संभागीय उडऩदस्ता दल ने चारों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल को प्रतापपुर में मिलावटी शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उडऩ दस्ता टीम ने सूरजपुर की आबकारी टीम के साथ विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिश दी। दुकान पहुंचे पर सुपरवाइजर अंशु सोनी सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार एवं मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार उपस्थित मिले।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल