पुरानी भिलाई पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो शातिर चोर गिरफ्तार

त्रिनयन ऐप की मदद से चोरी का पता लगाकर 6 मोबाइल और 2 एयरबर्ड बरामद

पुरानी भिलाई: थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने त्रिनयन ऐप की मदद से मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी कुलदीप कौशिक (23) और विराज निर्मलकर (18) के कब्जे से चोरी गए 6 कीपेड मोबाइल और 2 एयरबर्ड बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 40,000 रुपये है।

घटना का विवरण:
प्रार्थी रॉकीराज मिश्रा ने 5 जुलाई 2025 की रात अपने दुकान “सीजी मोबाइल” का शटर बंद कर घर जाने के बाद अगले दिन दुकान खुला पाया, जिसमें चोरी हुई थी। जांच के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कुलदीप कौशिक को ग्राहक तलाशते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी विराज निर्मलकर के साथ चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस कार्रवाई:
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। चोरी गई नगदी आरोपियों ने खाने-पीने पर खर्च कर दी थी।

सहयोग और नेतृत्व:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज, प्र.आर. रविन्द्र भारतीय, आरक्षक बंटी सिंह और संजय मनहरे की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस संदेश:
थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Related posts

डोंगरगढ़ में शांति भंग करने वाले उमेश पाण्डे पर कार्रवाई

राजनांदगांव पुलिस ने होटल व ढाबा संचालकों से की बैठक

डी.डी. नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार