MLA Ishwar sahu :  गरीब किसान से विधायक बने ईश्वर साहू ने सुप्रीम और हाईकोर्ट को कहा ’कोठा’

रायपुर। MLA Ishwar sahu छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधायक ईश्वर साहू सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आ गए हैं।उनके नाम से चल रहे फेसबुक अकाउंट से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को लेकर एक के बाद एक कई आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं। इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता इस पोस्ट से देखी जा सकती है। इस प्रकार न्यायालय के खिलाफ ऐसी पोस्ट करना सही नहीं है। इसके लिए विधायक ईश्वर साहू को माफी मांगनी चाहिए।

MLA Ishwar sahu बेमेतरा एसपी से हुई शिकायत

वहीं इस मामले को लेकर ईश्वर साहू ने सफाई दी है और कहा है कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है। किसी ने उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर जनता के बीच गलत संदेश फैला कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। MLA Ishwar sahu उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे विरोधी पार्टी का हाथ हो सकता है, जो उनकी छवि को खराब करना चाहती है। ईश्वर साहू ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने बेमेतरा एसपी से की है और मामले में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। वह सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे।

पोस्ट में यह लिखा

ईश्वर साहू के फेसबुक से किए गए एक पोस्ट में लिखा है कि हमारे देश में दो कोठा हैं। एक हाई कोठा और सुप्रीम कोठा जिसमें वकील और जज के रूप में कांग्रेस के बैठे हुए आतंकवादी हैं जो देश के हिंदुओं की बर्बादी के लिए बनाए गए हैं। एक अन्य पोस्ट में लिखा है हजारों साल पुराने राम मंदिर के लिए कागज मांगने वाला सुप्रीम कोठा बोल रहा है कि मस्जिद दरगाह वाले वक्फ बोर्ड कहां से कागज लाएगा। MLA Ishwar sahu वाह रे म…सुप्रीम कोठा हाई कोठा। इन पोस्ट् को लेकर सोशल मीडिया पर पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि आजकल अकाउंट हैक होना या फर्जी अकाउंट बनना आम बात हो गई है, लेकिन कांग्रेस इस मामूली बात को बड़ा मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है। उन्होंने भी इसे विपक्ष की चाल बताया।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश