महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के तीन पैनल पकड़ाए, 10 आरोपी बिहार से गिरफ्तार सरगना फरार

बिहार से पकड़ाए ब्रांच ऑपरेटर

ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 एवं लोटस-33 पर कार्रवाई

भिलाई. महादेव ऐप की तीन ब्रांच को ऑपरेट करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरा स्थित किराए के मकान में ऑनलाइन गेब्लिंग की ब्रांच रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 और लोटस-33 को ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटाप, 23 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और हिसाब-किताब के अन्य दस्तावेज बरामद किया है। भिलाई लाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

शहर एएसपी सुखनंदन राठौर, ग्रामीण एएसपी देवव्रत सिरमौर और क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा ने पत्रवार्ता में खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि उतई थाना में ओम सिंह ने जानकारी दी। बिहार आरा निवासी अभिषेक कुमार नई आईडी बांटने और बैंक खाता के लिए उतई बस स्टैंड लवकुश दुकान के पास खड़ा है। एसीसीयू की टीम ने दबिश देकर दुकान के पास आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने नई आईडी और बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक लेने के आना स्वीकार किया। जानकारी दिया कि बिहार के आरा स्थिति किराए के मकान में तीन पैनल चला रहा है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एएसपी ऋचा मिश्रा ने एसीसीयू की टीम गठित की। सीएसपी अशिष बंछोर, डीएसपी हेमप्रकाश नायक, उतई टीआई विपिन रंगारी, क्राइम टीआई तापेश सिंह नेताम के मार्गदर्शन में टीम बिहार भेजा गया। जहां टीम ने लोकेशन के आधार पर किराए के मकान में दबिश दी। आरोपी जनेश सिंह, रवि कुमार, शिशुपाल सिंह, शंकर यादव, अमित कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार सिंह, प्रिंस कुमार और रिशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

20 मोबाइल और 7 लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी ओमसिंह के माध्यम से ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा एप्प के कारोबार के लिए बैंक एकाउंट लिया था। आरोपी अभिषेक सिंह से 20 एंड्रायड मोबाईल, 7 लैपटॉप, विभिन्न वैकों के पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व रजिस्टर कारोबार का लेखाजोखा जब्त किया। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी बिहार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम-2022 की धारा घारा 7, 8 के तहत कार्रवाई की।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार