बस्तर में वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व MLA और प्रवक्ता शिशुपाल शोरी ने छोड़ी पार्टी, लगाए कई गंभीर आरोप, करेंगे BJP ज्वाइन

बस्तर में वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व MLA और प्रवक्ता शिशुपाल शोरी ने छोड़ी पार्टी, लगाए कई गंभीर आरोप, करेंगे BJP ज्वाइन

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कांकेर. बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के तेज तर्रार नेता कांकेर के पूर्व विधायक व पार्टी के प्रवक्ता शिशुपाल शोरी ने पार्टी छोड़ दी है। रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर शोरी सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में आज भाजपा जॉइन करेंगे। शिशुपाल शोरी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर वे भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं। रायपुर में गुरुवार शाम को उन्हें सदस्यता दिलाई जाएगी।

कैबिनेट मंत्री का प्राप्त था दर्जा
कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी को कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ था। शिशुपाल आईएएस अफसर रह चुके हैं। आदिवासी समुदाय के शिशुपाल शोरी कई सामाजिक पदों पर रहे हैं। समाज में उनकी पैठ अच्छी है। ऐसे में जब कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है, उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है। जिसका असर कांकेर लोकसभा सीट पर देखने को मिल सकता है।

नौकरी से दिया था इस्तीफा
शिशुपाल शोरी 2009 से लेकर अब तक अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने 2013 में आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से कांकेर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश की, हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला। 2016 से 2018 तक वे प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस रहे। वे सदस्य अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस भी रहे।

Related posts

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू

PM मोदी के मन की बात, स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

रायपुर के पैसेंजर ट्रेन में युवक की फंदे से लटकते मिली लाश