बीएसपी अधिकारी के के यादव के खिलाफ पत्रकार करेंगे आंदोलन, दर्ज कराएंगे अपराध

मकान को लेकर कोर्ट चल रहा प्रकरण

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी के तोडू दस्ता की टीम ने पत्रकार राघवेंद्र सिंह के खिलाफ द्वेश पूर्ण कार्रवाई की हैं। शास्त्री नगर केम्प 1 स्थित मकान उनके पिता बीएसपी के पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय डीसी सिंह के देख रेख में था। इस मकान के लेन देन को मामले को लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा था। उसके बाद भी BSP के अधिकारी के के यादव ने कार्रवाई की है। इससे भिलाई पत्रकार बिरादरी को भयभीत करने का एक प्रयास माना जा रहा हैं। पत्रकार बिरादरी इसके खिलाफ इसी सप्ताह आंदोलन और अपराध दर्ज कराने सांकेतिक आंदोलन भी करेगा।

पहले भी करा चुके हैं बीएसपी की फजियत

वर्त्तमान समय पर जहां कार्रवाई हुई हैं, उसके सामने ही विके खान के जमीन से नई 40 गाड़ियों को जब्त करने का नाटक केके यादव ने किया था. हाईकोर्ट के फटकार के बाद गाड़ियों को छोड़ जमीन से भी नोटिस को रातों रात गायब किया गया। इस मामले को लेकर प्रेसक्लब ने बैठक की।अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा ने कहा कि पत्रकारों के क्लब का फोरम हैं। पहले भी हम लोग बकाया राशि जमा करवाएं हैं। के के यादव की दबंगई बर्दास्त के बाहर हैं। वे बीएसपी के अन्य अधिकारियो को भी इस मामले मे गुमराह किए हैं।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश