ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास, जामुल पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी जामुल पुलिस की गिरफ्त में

सुबह तड़के चोरी की कोशिश

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश नगर में स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को जामुल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की समय पर कार्रवाई से बड़ी चोरी की वारदात होने से पहले ही टल गई।

पड़ोसियों की सूचना से सक्रिय हुई पुलिस

प्रार्थी गोपाल चैरसिया, निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी कैलाश नगर मोहनी मंगल के पास स्थित “चैरसिया ज्वेलर्स” दुकान को 13 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे बंद कर वे घर चले गए थे। 14 जनवरी की सुबह लगभग 4 बजे पड़ोसियों ने दुकान से आवाज आने की सूचना दी, जिस पर तत्काल जामुल पुलिस को अवगत कराया गया।

मौके पर पहुंचते ही घेराबंदी

सूचना मिलते ही जामुल पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर दबिश दी। पुलिस वाहन को आते देख संदेही भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय ठाकुर (24 वर्ष), निवासी खैरा, थाना साजा, जिला बेमेतरा और आशीष वर्मा (28 वर्ष), निवासी ग्राम सण्डी, थाना गंडई, जिला केसीजी के रूप में हुई।

पूछताछ में कबूला जुर्म

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की नीयत से ज्वेलर्स दुकान की दीवार तोड़ रहे थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त सब्बल और लोहे की रॉड बरामद की गई।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 22/2026 के तहत बीएनएस की धारा 331(4), 305 एवं 62 में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।

इनका रहा विशेष योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बेनी सिंह राजपूत, आरक्षक गैंद कुमार देवांगन, तोषण चंद्राकर, पी. संतोष एवं अतुल यादव की विशेष भूमिका रही।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार