छत्तीसगढ़ में RPF हेड कांस्टेबल ने साथी जवान को मारी गोली, मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ में RPF हेड कांस्टेबल ने साथी जवान को मारी गोली, मौके पर मौत

CG Prime News@रायगढ़.RPF head constable shoots fellow jawan in Chhattisgarh, dies on the spot  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आरपीएफ हेड कांस्टेबल ने अपने साथी हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। गोली चलने की घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत आरपीएफ (RPF) के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोली चलाने वाले आरोपी हेड कांस्टेबल को पुलिस के हवाले किया गया।

चार राउंड फायर किया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर है। वह जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। मृतक और आरोपी जवाना दोनों बैचमेट थे। उनकी ड्यूटी रात में लगी थी। बुधवार तड़के करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

छत्तीसगढ़ में RPF हेड कांस्टेबल ने साथी जवान को मारी गोली, मौके पर मौत

पेट्रोलिंग कर रात में थाने पहुंचे थे पीके मिश्रा

मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा रायगढ़ से किरोड़ीमल तक पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। रात में पेट्रोलिंग पूरी कर वे थाना पहुंचे थे। इस दौरान आरोपी एस लादेर (टेलीफोन अटेंड) ड्यूटी में था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, और आरोपी ने थाना में रखी पिस्टल से पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफॉर्म में हेड कॉन्स्टेबल पी. खलखो और जीपी यादव प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर थे। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत आरपीएफ के उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

RPF पोस्ट को किया सील

घटना के तुरंत बाद आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, अभी आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है। किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। बिलासपुर से आईजी मुनव्वर खुर्शीद भी आरपीएफ पोस्ट में पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटनास्थल पर मृतक की पत्नी भी पहुंच चुकी है।

ट्रांसफर होकर आए थे पीके मिश्रा

आरोपी हेड कॉन्स्टेबल एस लादेर जांजगीर के भाटापारा का रहने वाला है और उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों की जॉइनिंग 2001 में हुई थी और वे एक ही बैच के थे। दोनों मित्र थे। मृतक पीके मिश्रा अनूपपुर से करीब साढ़े तीन साल पहले रायगढ़ ट्रांसफर होकर आए थे। रायगढ़ में अपने परिवार के साथ रहते थे।

 

Related posts

बीजापुर नक्सल मुठभेड़, शहीद जवानों को CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले-बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 12 माओवादी मारे गए

CM साय से मिले CGPSC टॉपर, लोकहित में कार्य की दी सीख