छत्तीसगढ़ में सिरफिरे प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा, पहले पेट्रोल छिड़कर बॉडी को जलाया फिर हंसिया से टुकड़े कर नहर में फेंका

छत्तीसगढ़ में सिरफिरे प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा, पहले पेट्रोल छिड़कर बॉडी को जलाया फिर हंसिया से टुकड़े कर नहर में फेंका

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या करके पहले उसकी लाश को जलाने की कोशिश की फिर बॉडी के सात टुकड़े कर नहर में फेंक दिया। यह दिलदहला देने वाली घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। बालोद एसपी एसआर भगत ने प्रेस वार्ता में इस पूरे अंधे कत्ल की गुत्थी से पर्दा उठाया तो लोग सिहर गए। दरअसल 13 अप्रैल को प्रमिला धुर्वे (39 वर्ष) की लाश सात टुकड़ों में गोंदली नहर में मिली थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी।

तीन महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके ही प्रेमी डारागांव निवासी दीपक साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि संबंध बनाने के बाद गर्लफ्रेंड आधी रात को किसी और लड़के से बात कर रही थी। जिसे आरोपी ने देख लिया। इससे वह बेहद नाराज हुआ और तैश में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कॉल डिटेल के आधार से मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि महिला का एक व्यक्ति से अफेयर चल रहा था। कॉल डिटेल के आधार पर इसकी जानकारी लगी। इसके बाद डारागांव निवासी दीपक साहू से पूछताछ की गई। उसने बताया कि 5 साल पहले पत्नी से उसका तलाक हो गया था। ननिहाल गांव बकलीटोला में प्रमिला से उसकी पहचान हुई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।

आधी रात को हुआ विवाद
आरोपी ने बताया कि उसने और प्रमिला ने रात में शराब पी थी। इसके बाद संबंध बनाए और सो गए। रात 1 बजे प्रमिला उठी और मोबाइल में किसी से बात करने लगी। अचानक दीपक की नींद खुल गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। गुस्से में दीपक ने महिला का सिर चौखट पर पटक दिया, जिससे प्रमिला बेहोश होकर नीचे गिर गई और दोबारा नहीं उठी।

पहले लाश को जलाने की कोशिश की
आरोपी दीपक लाश को साड़ी में लपेटकर बाड़ी में ले गया। जहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी, लेकिन शरीर पूरा नहीं जला। इसके बाद उसने हसिया से हाथ, पैर, गला और धड़ को काटकर अलग कर दिया। उसने बॉडी को रात 2 बजे से काटना शुरू किया तो सुबह चार बजे तक काटता रहा।

गोंदली नहर में लाश के टुकड़ों को फेंका
11 अप्रैल की सुबह वह फिर शराब पीकर सोया और रात को उठा। रात 11 बजे अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर अमलीडीह जंगल और गोंदली नहर में लाश के टुकड़ों को फेंक दिया और घर लौट आया। पूछताछ में उसने ये भी बताया कि प्रमिला दूसरे लड़के से बात करने के साथ ही शादी कर अपने पास रखने दबाव बना रही थी।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल