छत्तीसगढ़ में सुपरवाइजर से 20 लाख की लूट, बीच सड़क रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, नहीं दिया संभलने का मौका

छत्तीसगढ़ में सुपरवाइजर से 20 लाख रुपए की लूट, बीच सड़क रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, नहीं दिया संभलने का मौका

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में रियल एस्टेट कंपनी के सुपरवाइजर से गुरुवार को 20 लाख रुपए की लूट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही साइबर एंड एंटी क्राइम टीम मौके पर पहुंची है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक से मारपीट की और 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।

बाइक पर रुपए लेकर निकला था सुपरवाइजर
एडिशनल एसपी ग्रामीण, कीर्तन राठौर ने बताया कि, सुपरवाइजर अपने घर से बाइक पर रुपए लेकर आ रहा था। इस दौरान सेक्टर-5 में पीछे से आया बाइक सवार डिक्की से बैग लेकर भाग गया। शिकायत मिलने के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सुपरवाइजर से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमल विहार स्थित इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सुपरवाइजर बैग में 20 लाख रुपए लेकर काम के सिलसिले में निकला था। इसी दौरान वेंकट अस्पताल के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया। फिलहाल पुलिस सुपरवाइजर से पूछताछ कर रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार