भिलाई में रेलवे ट्रैक पर बैठकर पपजी गेम खेल रहे 9 वीं के दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत, बिलखते पहुंचे परिजन

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में रेलवे ट्रैक पर बैठकर पपजी गेम खेल रहे 9 वीं के दो छात्र रायपुर केवंटी मेमू की चपेट में आ गए। दोनों नाबालिग छात्रों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार रिसाली ट्रैन ट्रैक पर बैठकर 9 वीं कक्षा के छात्र मोबाइल पर पपजी गेम खेल रहे थे। दल्लीराजहरा पैसेजर हार्न बजाते पहुंची, लेकिन पपजी गेम में दोनों इतना मग्न थे, उन्हें सुनाई नहीं दिया। ट्रेन काटते हुए उन्हें निकल गई। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पद्मनाभपुर थाना टीआई अंबर भरद्वाज ने बताया कि शनिवार रात करीब 7.45 बजे की घटना है। रात 8 बजे RPF से जानकारी मिली। दल्ली राजहरा से दुर्ग रेलवे ट्रेक रिसाली एरिया में पाश्वर्नाथ जैन मंदिर के पीछे दो बच्चे ट्रेन से कट गए है। तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो बच्चों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले।

मृतकों की पहचान रिसाली सरस्वती कुंज वेस्ट निवासी पूरण कुमार साहू (14 वर्ष) और रिसाली सड़क-10 नहर के पास आशीष नगरवीर सिंह (13 वर्ष) के रुप में हुई। दोनों दोस्त थे। शारदा विद्यालय में एक साथ पढ़ाई करते थे। दोनों घर से निकले और रिसाली के पास ट्रेक पर बैठकर पपजी गेम खेलने लगे। इस गेम में इतना बिजी थे कि ट्रेन हॉर्न बजाती रही, लेकिन दोनों ट्रैक से नहीं हटे और ट्रेन उन्हें काटते हुए निकल गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार