हाइवे पेट्रोलिंग वाहन चालक आरक्षक ने नशे में स्कूटी सवार को मारी टक्कर

दुर्ग में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त नशीली टैबलेट व वाहन

जशपुर। जिले के लोरो घाट के पास हाइवे पेट्रोलिंग वाहन CG03-8574 से बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरक्षक विकास टोप्पो ने नशे की हालत में सरकारी वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार सिल्बेरियूस केरकेट्टा (45 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीड़ित का दाहिना पैर घुटने से अलग हो गया और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

हादसा 15 नवंबर 2025 को हुआ

शाम करीब 6:30 बजे सिल्बेरियूस स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी कमरेगा पुलिया के पास तेज रफ्तार पेट्रोलिंग वाहन ने उन्हें कुचल दिया। परिवार को सूचना मिलने पर घायल को तत्काल जशपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए अंबिकापुर रेफ़र कर दिया गया। पीड़ित के भाई कल्याण केरकेट्टा ने थाना दुलदुला में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पेट्रोलिंग वाहन ने पूरी लापरवाही से उनके भाई को टक्कर मारी।

नशे की पुष्टि ,आरोपी आरक्षक गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 128(ए) के तहत अपराध दर्ज किया। मेडिकल परीक्षण में शराब सेवन की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरक्षक विकास टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटना में प्रयुक्त सरकारी वाहन भी जप्त कर लिया है।

SSP जशपुर का बयान ,“कानून सभी के लिए समान”

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा,“कानून सभी के लिए समान है। आरोपी आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आगे सभी कानूनी और विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” हादसे से जुड़े सभी साक्ष्य, वाहन की फोरेंसिक जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

गरियाबंद में अश्लील डांस, डांसरों पर पैसे उड़ाने वाले SDM पद से हटाए गए

छत्तीसगढ़ में किसान ने पीया कीटनाशक, धान बेचने टोकन नहीं कटने से था परेशान

Coal levy scam: ED ने सौम्या और निखिल की 2.66 करोड़ की संपत्ति कुर्क की